Monday 15 February 2016

पटियाला हाउस कोर्ट में जो हुआ पत्रकार ने सुनाई उसकी आंखो देखी

कन्हैया कुमार मामले की कवरेज के लिए अमर उजाला संवाददाता धीरज बेनीवाल सहित अन्य पत्रकार भी मौजूद थे। संवाददाता के साथ जो बीता वह इस तरह था...केस की सुनवाई शुरू होने से पहले ही वकीलों ने नारेबाजी शुरू कर दी। संवाददाता ने वहां फौरन पहुंचकर जायजा लिया और माहौल का मोबाइल से फोटो लेने की कोशिश की।आक्रामक दिख रहे वकीलों ने इसका विरोध करते हुए संवाददाता को पकड़ लिया और कथित रूप से साकेत कोर्ट में वकालत करने वाले एक वकील ने धमकी दी तथा मोबाइल छीन लिया। किसी तरह वकीलों ने संवाददाता का मोबाइल वापस किया और एक जानकार वकील ने संवाददाता को बचाया। यह पूरा माजरा सीसीटीवी में कैद हुआ है।
कोर्ट रूम के बाहर माहौल शांत होने के बाद संवाददाता और अन्य पत्रकार अंदर गए। वहां जेएनयू के शिक्षक और छात्र बैठे थे। कोर्ट रूम में बड़ी संख्या में पुलिस भी मौजूद थी। पुलिस मीडिया कर्मियों को वहां से निकालने की कोशिश कर रही थी और पत्रकार अपने अधिकार का हवाला देते हुए वहां डटे हुए थे।

No comments:

Post a Comment